न्यूज़ डेस्क।
डलमऊ। प्राचीन परंपरा के अनुसार मंगलवार को डलमऊ बड़ा मटके महामंडलेश्वर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने कहा कि इस बार प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय अधिकारियों ने बेहतर ढंग से मेले का आयोजन किया है। गंगा आरती अनुकरणीय दिव्य गंगा आरती काशी की तर्ज पर कराई गई। इस आयोजन को सफल बनाने में अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार भी मेलार्थियों के प्रति बेहतर रहा।
बड़ा मैथ में बुधवार को तीसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महामृत्युंजय ने बताया कि इस बार त्रयोदशी को यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया चतुर्दशी को सुबह 8:00 से जलेबी वितरण का आयोजन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।
पूर्णिमा के दिन सुबह पंचदेव पूजन के साथ श्री रामलीला का आयोजन शुरू हुआ इसके बाद भंडारे का आयोजन शुरू हुआ जो देर रात तक वह कार्यक्रम की समाप्ति तक। कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी अधिकारियों बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद गिरि, रामचैतन्य गिरि, सुधाकर , उमाकांत मिश्र।
