रायबरेली: जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाने वाले बदमाश अब नेताओं के घर पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
सलोन के मदापुर निवासी जागेश्वर यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को आवास पर सो रहे थे । रात को घर पहुंचे बदमाशों ने बुजुर्ग माता-पिता के गले में चाकू लगाकर 14 हजार रुपये नगदी लूट ले गए। सपा नेता व ग्राम प्रधान का एक मकान सलोन जगतपुर मार्ग स्थित मदापुर गांव के बाहर है।
पीड़ित लोगों ने बताया कि रात के समय बल्ली लगाकर छत से घर में दाखिल हुए । युवकों ने सपा नेता के बुजुर्ग पिता सुखई व उनकी पत्नी को चाकू मार देने की धमकी दी और बक्शे व नकदी लुटेरे ले कर भाग निकले।
बुजुर्ग सुखई ने सलोन थाना में दो अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने कि मांग कि है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी के बताया जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जाएगा।