रायबरेली : डलमऊ गंगा तट पर संचालित सनातन धर्म पीठ में रविवार की देर शाम घुसा संदिग्ध युवक।
युवक ने महाराष्ट्र का बताया निवासी। उसके बैग की तलाशी में मिली लड़कियों की कई तस्वीरें। जम्मू-कश्मीर का ड्राइविंग लाइसेंस। पुलिस को सूचना देने की बात सुन कर हो गया फरार। पुलिस जांच में जुटी।