रायबरेली: सन्त निरंकारी आश्रम जगतपुर में शुक्रवार को सत्संग कार्यक्रम आयोजन किया गया । सत्संग की अध्यक्षता करते हुए मीरा दीक्षित ने कहा संत महापुरुषों की संगत मानव जीवन को आध्यात्मिकता की ओर ले जाती है । सतगुरु परमात्मा का ज्ञान देकर सत्संग से जुड़े रहने की शिक्षा देते हैं ।
ज्ञान अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है ।आत्मा को रोशन करने भ्रमों को मिटाने का माध्यम है। सत्य को जानना जीवन में उतारना ही ज्ञान है।
संत महापुरुष दिखावा वाली जिंदगी से दूर रहने की शिक्षा देते हैं। संत जन सभी के प्रति, प्यार और विनम्रता वाला व्यवहार करने की सलाह देते हैं।भेदभाव को मिटा कर एक दूसरे के लिए समर्पित रहना भक्ति का ही अंग है। भक्ति स्वयं को आनंद प्रदान करती है। वही दूसरों को भी शांति देने वाली बनती है ।इस लिए भक्त जन निश्वार्थ भाव से सभी की सेवा करते हैं। इस मौके पर
बसन्त लाल , रामस्वरूप , तारा चंद्र, रती पाल , शीतला प्रसाद ,कमल , राम लखन ,राम प्रसाद , वंदना ऊषा देवी नीलम रेखा आदि मौजूद रही।