मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

सलोन,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र भुजैली गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर साइकिल और मोटरसाइकल सवार तीन लोग घायल हो गए।जिसमे एक अधेड़ की मौत हो गई।जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।गम्भीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

क्षेत्र के भीटा खौसनहा मजरे सूंची निवासी भुल्लू पासी(50)बीती रात भुजाइली गांव के निकट साइकिल से अपने घर जा रहे थे।वही बाइक सवार रंजीत गौतमन का पुरवा और अनुरुद्ध चौधररियन का पुरवा सूंची किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शमलित होंने जा रहे थे।बताया जाता है कि भुजौली गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल और मोटरसाइकिल दोनों में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे मौके पर तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलो को तत्काल सीएचसी से जिला अस्पताल एम्बुलेंश से ले जाया गया।रास्ते मे अधेड़ भुल्लू की मौत हो गई।जबकि अनुरुध्द का इलाज चल रहा है।कोतवाली प्रभारी जितेंद सिंह ने कहा कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।