सोलर पैनल व बैट्री उठा ले गए चोर

रायबरेली। सलोन के करहिया चौकी क्षेत्र के कालूजलालपुर गांव में दो ट्यूबवेल के कमरों में नकब लगाकर चोरों ने सोलर पैनल बैटरी समेत अन्य उपकरणों को पार कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। किसानों के ट्यूबवैलों से लगातार बढ रही चोरी की घटनाओं से किसानों मे दहशत का माहौल है। वही गांव के ही एक अन्य किसान का ट्राली भी चोरो ने पार कर दी है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में स्थानीय पुलिस बैकफुट पर खड़ी है।

रिटायर्ड फौजी पीड़ित संजय तिवारी ने बताया कि कालू जलालपुर गांव में उसका और गांव के ही छोटेलाल का टीयूबेल है।बीती रात चोरो ने एक साथ दोनों टीयूबेल पर धावा बोलते हुए किसानों के झटका मशीन,सोलर पैनल,बैट्री समेत अन्य उपकरणों को पार कर दिया।घटना की सूचना सुबह जब पीड़ितों को हुई तो खलबली मच गयी।वही गांव में एक अन्य किसान के ट्राली चोरी होने की भी सूचना है।

पीड़ितों ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।विदित हो कि चोरो ने ताबडतोड़ घटनाओं को अंजाम देकर चोरो ने पुलिस की नाक में दम करके रखा है।हालांकि पुलिस घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है।चौकी प्रभारी मनोज यादव ने ट्राली चोरी होने की बात नाकारी है।

कोतवाली प्रभारी जितेंद प्रताप सिंह ने बताया कि संजय तिवारी ने घटना की तहरीर सौपी है।चौकी इंचार्ज को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।जांचकर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

More From Author

You May Also Like