सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत साथी घायल सीतापुर जिले की घटना
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रामनगर। सीतापुर जिले के मथुरानगर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर बंजर गांव निवासी सतीश राजपूत (28) की रविवार शाम रामनगर इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने साथी लवकुश मिश्र (19) के साथ रामनगर कोतवाली क्षेत्र के नामीपुर सिरौली गांव आए थे।
वापस सीतापुर लौटते समय महादेवा-सोहई मार्ग पर गजपुरवा गांव के पास अचानक सामने आए बंदर को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी।
हादसे में बाइक चला रहे सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे लवकुश बाल-बाल बच गए। उन्हें केवल मामूली चोटें आईं। पुलिस के अनुसार, दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे, जिससे हादसा जानलेवा साबित हुआ। सूचना मिलते ही सतीश के ससुरालीजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। बताया गया कि सतीश हरियाणा के पानीपत में निजी क्षेत्र में नौकरी करते थे और एक दिन पहले ही शनिवार को सीतापुर आए थे।
चार भाईयों में दूसरे नंबर पर थे। पिता गोबरे किसान हैं। उनके परिवार में एक मासूम बेटा सत्यम और बेटी राधिका हैं। पत्नी गुड़िया मायके में ही थीं। स घटना की खबर मिलते ही वह बिलख पड़ी और बेहोशी आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।