बाइक सवार उचक्के ने बिजली की दुकान से 40 हजार का सामान उड़ाया
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित पूरेबदई चौराहे पर मंगलवार सुबह एक बाइक सवार उचक्का बिजली की दुकान से करीब 40 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित रामप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी ग्राहक बनकर दुकान पर आया। उसने वायरिंग के लिए महंगे बिजली के तार निकलवाए और काउंटर पर रखवा दिए। इसके बाद उसने फंटी लाने के लिए कहा। जैसे ही दुकानदार गोदाम में गया, आरोपी मौके का फायदा उठाकर तार समेत सामान बोरी में भरकर भाग निकला। दुकानदार के मुताबिक आरोपी पूरे समय हेलमेट पहने रहा, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है।
घटना के बाद आस पास खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।