सड़क हादसे में पति की मौत पत्नी गम्भीर

नागेश त्रिवेदी रायबरेली
डलमऊ जगतपुर मार्ग दुर्गागंज गांव के पास बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने पति को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा।

गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे तुलई लोध मजरे भगवंतपुर निवासी बाबूलाल शनिवार को बाइक से अपनी पत्नी बिटूला के साथ डलमऊ की ओर जा रहे थे। दुर्गागंज बाजार के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

चिकित्सक लाइक अहमद ने बताया है कि बाबूलाल को मृत अवस्था में लाया गया है। बिटूला को जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा। ट्रैक्टर को थाने लाया गया है। चालक फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Similar Posts