Navbharat Times

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरपहा गांव के निकट उन्नाव हाईवे पर मंगलवार की सुबह ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार तीन किशोर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा है।

गुलाब का पुरवा मजरे सेमरपहा गांव निवासी अंकित (16) पुत्र विजय बहादुर गांव के ही दीपांशू (13) पुत्र नंदकिशोर व बृजेश (12) पुत्र रामू को अपनी बाइक में बैठाकर चक्की से घर वापस लौट रहा था। तभी गांव के ही निकट हाईवे पर तेज गति के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक सवार तीनों किशोर सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।

दुर्घटना में तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां अंकित की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।