रायबरेली: मंगलवार को सुबह प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए बोलेरो से जा रहे एक परिवार हादसे का शिकार हो गया हादसे में दो पुरुष व दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मुंशीगंज के पास मंगलवार को सुबह हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का शिकार परिवार लखनऊ के तेलीबाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सड़क हादसे में दो पुरुष व दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। सुबह अचानक हुए हादसे को लेकर जिले के आल्हा अधिकारियों में भी हड़ताल मजा हुआ है।
