रायबरेली- रायबरेली के बछरावां में चुरुवा चौराहे पर शुक्रवार को एक चार पहिया वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे की सूचना मिलती ही आसपास के गांव के सैकड़ो लोग एकत्र हो गए और तत्काल कार्यवाही को लेकर पुलिस से मांग करने लगे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस को समझाने बुझाने के बाद लोग माने और सड़क से जाम हटाया।
दो घायलों की हालत नाजुक होता देख बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को कहना है कि मामले में जांच की जा रही है स्कार्पियो चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
