सड़क सुरक्षा—जागरूकता ही दुर्घटना रोकथाम की पहली ढाल
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली।जिले के जगतपुर विकास खंड में सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में शनिवार को पुलिस–छात्र संवाद सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षित यातायात की आदत विकसित करना और समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जिंदगी एक है, सुरक्षा अनेक है, और युवाओं की छोटी-सी सावधानी बड़े हादसों को रोक सकती है। त्यागी ने बताया कि आज अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ लापरवाही, नशा, तेज गति, मोबाइल फोन का उपयोग और हेलमेट/सीट बेल्ट न पहनने के कारण होती हैं। छात्रों से अपील की कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी जागरूक करें।
उन्होंने सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ के इस्तेमाल, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूर रहने और हेलमेट/सीट बेल्ट को जीवन रक्षा का सबसे मजबूत कवच बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार और शिक्षकों ने पुलिस टीम का स्वागत किया और कहा कि ऐसे संवादात्मक कार्यक्रम छात्रों को जीवन-रक्षक जानकारियाँ देते हैं।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत विद्यार्थियों ने नाटक, कविता, पोस्टर और स्लोगन प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।हेलमेट मेरा दोस्त, ट्रैफिक लाइट की कहानी, फोन से दूर—सड़क के पार जैसी प्रस्तुतियाँ पूरे कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं और छात्रों की रचनात्मकता को उजागर करती रहीं। कार्यक्रम में शिक्षकों, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके और जागरूकता का दायरा और व्यापक हो सके।