ऊंचाहार, रायबरेली। रिश्तेदारी से भाई के साथ घर जा रही युवती की डंफर की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि भाई घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी।
डीह थाना क्षेत्र के बघौला गांव निवासी रामनाथ की 18 वर्षीय पुत्री अन्तिमा अपने भाई कुलदीप के साथ ऊंचाहार अपने रिश्तेदारी आई थी। बुधवार की दोपहर वह अपने गाँव बघौला वापस जा रही थी। बताते हैं कि जैसे वह आप्टा गाँव के पास पहुंचे थे कि तभी तेज़ रफ़्तार डंफर ने टक्कर मार दिया जिससे अन्तिमा 18 वर्ष काल के गाल में समा गई। भाई कुलदीप घायल हो गया हालांकि उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना में संलिप्त डंफर की कब्जे में लिया गया है।