• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सड़क किनारे खड़े वाहन में पीछे से भिड़ी कार, आठ श्रद्धालु गंभीर

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 30, 2025
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    रायबरेली। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान कर वापस श्रद्धालुओं को लेकर लखनऊ रही कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार खैराहनी गांव के पास बृहस्पतिवार को सुबह चार बजे प्रयागराज की ओर से आ रही कार सड़क किनारे खड़े चौपहिया वाहन से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हादसे में घायल गाजीपुर के मधुसूदन अग्रवाल (50) पुत्र श्रीनाथ, वंदना (40) पत्नी विजय अग्रवाल, लखनऊ की नेहा अग्रवाल (33) पत्नी संदीप अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल (18) पुत्र संदीप अग्रवाल, लल्लू राम (39), प्रिया (26) व उन्नाव के सिद्धनाथ (55) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वंदना व मधुसूधन की हालत बिगड़ता देख चिकित्सक गणनायक पांडेय ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

    प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि सड़क हादसे में महाकुंभ स्नान कर वापस घर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।