रामचंद्र मिश्र मनमाना, गदागंज रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली : शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार से शुरू हो गया। इसके लिए पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं, जगह जगह पर भव्य दुर्गा पंडाल सज चुके हैं। जिसमें स्थापित होने के लिए प्रतिमाएं भी पहुंच चुकी है।
पूरे क्षेत्र में कुल 71 स्थानों पर दुर्गा पंडाल आयोजित किए गए है। सबसे बड़ा पंडाल ऊंचाहार कस्बा के कोतवाली रोड स्थित बिजली घर के पास बनाया गया है। यहां होने वाली विशाल दुर्गा पूजा के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है। पूजा के यजमान नगर के प्रमुख समाजसेवी लालचंद कौशल होंगे।
यहां पर छह और नौ अक्तूबर को विशाल भगवती जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। अष्टमी को देवी मां के नौ रूपों की भव्य झांकी निकाली जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन में पवन गुप्ता, सभासद राज गुप्ता, मनोज सिंह, राजेश, अजय, मनीष वर्मा, राहुल आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा नगर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन रोड पर भी दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है। क्षेत्र के प्रमुख बाजार अरखा, बाबूगंज, उमरन, सवैया तिराहा, जमुनापुर आदि स्थानों पर पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी।
Post Views: 113