रायबरेली जनपद के डीह दिलावरपुर के सगे भाई इंद्रभूषण सिंह और अविनाश विक्रम सिंह सेना में तैनात हैं। इनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। छुट्टी पर गांव आए थे पर सीमा पर तनाव बढ़ा तो एक सप्ताह पहले ड्यूटी पर गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि उनका मोबाइल ज्यादातर समय बंद रहता है।

समय मिलने पर वह फोन कर घरवालों से बात करते हैं। जवानों के चाचा पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको जब समय मिलता है तो वात करते हैं। दोनों ने बताया कि सेना अलर्ट मोड पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

मां अंजू, पिता नागेन्द्र सिंह अभिषेक विक्रम सिंह कुफवाडा और इंद्र भूषण सिंह की तैनाती पहलगाम में है। वह बताते हैं कि दुश्मन सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। परिवारजन का कहना है की बेटे देश की रक्षा कर रहे हैं। यह सुनकर गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है। (संवाद)