Img 20241023 063934

ऊंचाहार , रायबरेली । एक संविदा बिजली कर्मचारी ने उपभोक्ता से उसके बिजली बिल को दुरुस्त करने के नाम पर 15 हजार रुपए ले लिए। इसके बावजूद भी उसका बिल ठीक नहीं हुआ ,जिसके बाद उपभोक्ता ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है।

क्षेत्र के गांव पूरे जद्दू मजरे पयागपुर नंदौरा निवासी मनशेष कुमार का कहना है कि उसके पिता के नाम उसके घर का विद्युत कनेक्शन है। जिसका बिजली बिल काफी बढ़कर आ रहा था ।इस बारे में उसने एक संविदा बिजली कर्मचारी से बात की तो उसने विद्युत बिल ठीक करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की ।उसने उसे 15 हजार रुपए दे दिए। इसके बावजूद भी उसका बिजली बिल काफी बढ़कर आ रहा है।

उपभोक्ता का कहना है कि इस बार उसका बिजली बिल करीब 38 हजार रुपए आया है ।इस बारे में जब उसने संविदा कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की, तो वह बात तक नहीं कर रहा है ।परेशान होकर उपभोक्ता ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।