• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    संविदा कर्मियों को दो महीने से नहीं मिला है वेतन, कामकाज ठप कर किया प्रदर्शन

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 10, 2025

    रायबरेली: जिम्मेदारों की उदासीनता विद्युत संविदा कर्मियों की होली फीकी करने का कारण बन रही हैं, चार दिन पूर्व एक्सईएन ओपी सिंह ने अधीक्षण अभियंता से वार्ता करा दो दिन में संविदा कर्मियों को वेतन आ जाने का आश्वासन दिया था लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी वेतन न मिलने पर सोमवार को विद्युत वितरण खंड महराजगंज डिवीजन के संविदा कर्मियों ने कामकाज ठप कर विद्युत उपकेंद्र महराजगंज में एकत्रित हो नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

    और वेतन न मिलने तक काम न करने का ऐलान किया महराजगंज डीवीजन में 148 संविदा कर्मी तैनात हैं जिनका जनवरी व फरवरी माह का वेतन बकाया है, जिससे संविदा कर्मी परेशान हैं, सोमवार को सभी संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया संविदा कर्मी जितेन्द्र सिंह राम शंकर राकेश हरिश्चंद्र यादव विजय बहादुर सिंह अनिल शिव प्रकाश चंद्रभान हितेश पाल सहित करीब पांच दर्जन संविदा कर्मियों ने सामूहिक रूप से एक्सईएन ओपी सिंह को एक ज्ञापन सौंप वेतन दिलाए जाने की मांग की समाचार लिखे जाने तक संविदा कर्मी हड़ताल पर ही रहे।

    संविदा कर्मियों के हड़ताल से विभाग को नुकसान
    संविदा कर्मियों को वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भुगतान करती है, संविदा कर्मियों के सोमवार को हड़ताल पर रहने से मीटर रीडिंग से लेकर विद्युत फाल्ट सही करने का काम बकाया जमा कराना सहित अन्य सभी काम काज ठप रहे जिसका असर सीधे विभाग पर पड़ेगा। एक्सईएन ओपी सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं लग सका।