संपत्ति को लेकर महिला की पिटाई का आरोप
मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। सम्पत्ति को लेकर एक महिला को उसके बेटे और बहू ने पीटकर घायल कर दिया। महिला के पालतू बिल्ली को दूध पिलाने पर पहले से ही खीझे बेटे और बहू ने महिला की पिटाई करके घायल कर दिया। महिला ने कोतवाली में शिकायत किया है।
कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर मजरे बभनपुर गांव निवासिनी सुशीला देवी के पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने पर वह यहां अपने मायके में रहती है। उसके साथ बेटा व बहू भी रहते हैं। सुशीला का आरोप है कि बेटा व बहू उसे घर से भगाते हैं उसे घर के अन्दर नहीं घुसने देते। मंगलवार की सुबह वह घर के अन्दर पालतू बिल्ली को दूध पिलाने गई थी तभी बेटे व बहू ने मिलकर गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। दीवार से उसका सर लड़ा दिया जिससे घायल हो घायल हो गई।
गाँव के लोगों ने चीख पुकार सुनकर बीचबचाव किया। घायल सुशीला ने कोतवाली में लिखित शिकायत किया है। उसका कहना है कि बेटे व बहू इसके पूर्व भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है।