Img 20241023 063934

रायबरेली : पूरे प्रहलादपुर सिंह मजरे चंदई चरूहार निवासी युवक का शव गांव से एक किलोमीटर दूर गमछे के सहारे पेड़ से लटका हुआ मिला। लोगों की सूचना पर पहुंचे पारिवारिक जनों ने बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव निवासी युवराज सिंह पास के विद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। रविवार की दोपहर वह घर से बरसीं काटने के लिए खेत गया हुआ था। इसी बीच उसका शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर आम की बाग में चिलवल के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला। जहां से गुजरने वाले लोगों ने युवक के शव को देख घटना की सूचना परिजनों को दी। इस दौरान परिजनों पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। और जो जैसे था रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गया। जहां मृतक का गला गमछे के सहारे लटक रहा था, और वह जमीन पर बैठा हुआ था। दृश्य देख परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े।

मृतक छात्र के पिता अजय सिंह अपने बड़े बेटे के गम को सीने में दबाए हुए रोते-बिलखते बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगा रहे थे। घटना के बाद माता सीमा सिंह, छोटे भाई अंशुमान सिंह बहन अनामिका सिंह समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गदागंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। शिकायती पत्र मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।