• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

    News Desk

    ByNews Desk

    Oct 31, 2024
    Screenshot 2024 1031 213811

    ऊंचाहार: पूरे शीतला बक्स गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव 25 अक्टूबर को बाइक से प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज कोतवाली अंतर्गत पूरे कुम्हारन में अपनी बहन के घर जा रहा था। तभी लवाना भवानीगंज गांव के पास वह सड़क पर घायल अवस्था में मिला था। स्थानीय लोगों द्वारा उसे एम्बुलेंस से सलोन सीएचसी पहुंचाया गया था।‌ जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
    जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वृहस्पतिवार को परिवारजन शव लेकर गांव पहुंचे और दरवाजे पर शव रखकर हंगामा करने लगे। इसके बाद पारिवारिक जन नवाबगंज कोतवाली पहुंचे, और बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मृतक के पिता हरकेश ने बताया कि बीती 22 जुलाई को गांव के ही एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाते हुए उसके बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। एक माह पूर्व उसका बेटा जेल से रिहा होकर घर पहुंचा था।
    आरोप है कि लड़की का परिवार उसके बेटे को धमकी देते हुए हत्या की साजिश रच रहा था। और मौका पाकर बेटे के सिर पर लोहे की राठ से हमला कर उसे घायल कर दिया था। जिसके सिर और सीने पर चोट के गंभीर निशान थे, अब प्रदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ये लोग छोटे बेटे संदीप यादव की भी हत्या कर देंगे।
    नवाबगंज कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना प्रतापगढ़ जनपद की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *