रायबरेली: नई दिल्ली से मालदा जा रही मालदा टाउन एक्सप्रेस की बोगी संख्या एस 5 कोच में यात्रा कर रहे देवरिया के ईट व्यवसायी ध्रुवराव कुमार की अचानक हालत बिगड़ने लगी। यात्रियों ने राजकीय रेलवे पुलिस को ध्रुवराव की हालत खराब होने की जानकारी दी। सुबह साढ़े चार बजे स्टेशन पर गाड़ी पहुंची जीआरपी के सिपाहियों ने अधेड़ यात्री को गाड़ी से उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने ध्रुवराव कुमार को मृत घोषित कर दिया। आधार कार्ड पर अंकित पते पर जीआरपी ने संपर्क कर परिवारजन को सूचना दी। मृतक के पुत्र रामनारायण राव व पत्नी रीता देवी जिला अस्पताल पहुंची पति का शव देख कर रीता अचेत हो गई। परिवारजन का कहना है कि ध्रुवराव लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन पर बैठने से पहले फोन किया था, लेकिन करीब एक घंटे बाद उनकी मौत की खबर मिली तो परिवारजन में चीत्कार मच गई।