संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद को लगाई आग, युवक को बचाने में एक युवती भी झुलसी दोनों की हालत गंभीर

रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दतौली गांव में सोमवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने आग लगा ली। जिससे वह झुलस गया। आग बुझाते समय उसकी एक रिश्तेदार युवती भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सरेनी थाना क्षेत्र के भीटा मजरे बेनीमाधवगंज का रहने वाला अनिल पासी (24) पुत्र रामविलास अपनी ससुराल दतौली में रह रहा था। सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसने आग लगा ली। उसे जलता देख युवक की बहन की ननद रामपुर ऐहार निवासिनी सपना पुत्री रामधनी और पत्नी शिवानी उसे बुझाने लगी। जिससे आग की चपेट में आकर सपना बुरी तरह से झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इमरजेंसी में तैनात डॉ. कुमार विमल ने बताया कि युवक करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गया है। जबकि युवती 15 प्रतिशत तक झुलसी है। घटना के संबंध में अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई है।