न्यूज़ डेस्क: डलमऊ कस्बे के मुरई बाग आदर्श नगर के पास बने तालाब में संदिग्ध अवस्था में एक 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश तिवारी 45 वर्ष पुत्र सोभनाथ निवासी जहांगीराबाद शुक्रवार को शाम घर से निकला था और मृतक वापस घर नहीं गया शनिवार को सुबह उसका शव तालाब में पाया गया स्थानी लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं परिजनों ने बताया कि कोरोना काल में मृतक की पत्नी की भी मौत हो चुकी थी मृतक की एक 12 साल की बेटी है जिसके ऊपर से मां-बाप का साया उठ गया मृतक की मौत सुनकर परिजनों रो रो कर बुरा हाल है
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नवहार ने बताया कि सव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी