Categories: हादसा

ट्रेन में फंसे युवक को निकलने के लिए आधा घंटा तक नहीं पहुंचा रेलवे प्रशासन

रायबरेली
प्लेटफार्म से ट्रेन के चलने पर चलती ट्रेन से उतरते समय युवक असंतुलित होकर प्लेटफार्म की रेलिंग और ट्रेन के बीच में गिर जाने के चलते ट्रेन की चपेट में आ जाने से दोनों पैर कट गए लोगों की चीख पुकार सुनकर ट्रेन के गार्ड द्वारा आपात स्थिति में ट्रेन रोक दी गई और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायल युवक को बाहर निकाला गया और आनंद फाइनेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया

डलमऊ कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी होटल व्यवसायी राजू वर्मा का 22 वर्षीय पुत्र शिवा वर्मा राजस्थान के बीकानेर शहर में नौकरी करता था और मंगलवार को रायबरेली रघुराज सिंह पैसेंजर से घर वापस आ रहा था ट्रेन मैं बैठने के बाद शिवावर्मा को नींद आ गई और ट्रेन डलमऊ स्टेशन पर रुकने के बाद चलने लगी तभी अचानक युवक अपना सामान लेकर उतरने लगा और असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक के दोनों पैर कट गए और लोगों की चीज पुकार सुनकर ट्रेन के गार्ड द्वारा आपातकालीन स्थिति में ट्रेन रोक दी गई।

हद तो तब हो गई की सूचना के बावजूद भी लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक घायल युवा को रेलवे ट्रैक से निकलने के लिए रेलवे प्रशासन नहीं पहुंचा और सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल युवा को ट्रैक से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृत युवक के पिता राजू वर्मा ने बताया कि शिवा बीकानेर में रहकर नौकरी करता था और साथ ही साथ अपनी पढ़ाई भी करता था मौत की सूचना मिलते ही माता शीला देवी भाई साहिल बहन पूजा के साथ अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

More From Author

You May Also Like