संघ कि शाखा में राष्ट्रभक्त सेवाभावी युवाओं का निमार्ण होता है - प्रो० पंकज पटवा

न्यूज़ डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,रायबरेली नगर, शाखा संगम में नगर 26 शाखाएं भाग ली जिसमें 693 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । 26 भगवा ध्वज के सम्मुख स्वयं सेवकों ने खेल, योगासन, सूर्य-नमस्कार, नियुद्ध का अभ्यास किया। गीत के स्वर से स्टेडियम गुंजायमान हो उठा।

अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ तिवारी, पूर्व पुलिस अधीक्षक रहें, मुख्य वक्ता प्रोफेसर पंकज पटवा ने अपने सम्बोधन में कहां संघ कि शाखा में सेवा ब्रती , देशभक्त , समरसता के भाव युक्त स्वयंसेवक निर्माण किए जाते है।

इस अवसर पर जिला संघचालक जागेश्वर दयाल, नगर संघचालक चालक बलराम जी, विभाग प्रचारक राहुल, जिला प्रचारक बृजेश जी, जिला कार्यवाह अमित, जिला शारीरिक प्रमुख दिनेश, विभाग संपर्क प्रमुख जामवंत कृपा शंकर, नगर कार्यवाह शिवानंद, सह नगर कार्यवाह संजय नगर प्रचारक,अनुज आलोक, डॉ संगम, राकेश, आशीष मौजूद रहे।