रायबरेली। भगवान श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहर के श्री भवानी पेपर मिल मंदिर , श्री मलिकेश्वर महादेव मंदिर में भव्य आयोजन किया गया है।
प्रख्यात श्यामवर्ण अभयदाता मंदिर श्री अभयदाता भगवान, हनुमान जी का भव्य अभिषेक किया गया। मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। शहर से लेकर जिले भर के प्रमुख नगर मंदिरों में विभिन्न आयोजन किया गया। श्री अभयदाता मंदिर में सुबह से पुजारी पंडित ओम प्रकाश मिश्रा और पुजारी पंडित सूर्यकांत त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन पूर्णाहुति किया।
श्रीरामचरितमानस अखण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में दोपहर को प्रसाद वितरण और भण्डारा का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक चलेगा। आयोजन अभयदाता मन्दिर प्रबंधन और भगवान के भक्तों द्वारा आयोजित किया गया है। श्री अभयदाता मंदिर देश दुनिया में विख्यात है और यहां दर्शनार्थियों और भक्तों की भारी भीड़ जमा रहती है।