Img 20241023 Wa0056

ऊंचाहार, रायबरेली। भागवत कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है। भागवत सुनने से मात्र ईश्वर की कृपा ही नहीं जीवन के पाठ में हम सोच अच्छी रखें इसकी शिक्षा भी हमें श्रीमद् भागवत कथा से मिलती है।

क्षेत्र के पूरे किसुनी मजरे अरखा में चित्रकूट की धरा से पधारे श्री श्री 1008 श्री राजगुरु बद्री प्रपन्नाचार्य
दिवस की कथा में चित्रकूट की पावन धरा से पधारे परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री राजगुरु स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा भागवत कथा आयोजित है। भागवत कथा आयोजन मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। जो आगमी 28 ऑक्टूबर को समाप्त होगी। कथा में बताया कि कुंती ने कैसे भगवान को प्राप्त किया जीवन में कैसे भक्ति ज्ञान वैराग्य आए सुंदर भीष्म जी का चरित्र सुनाया ऐसे भागवत तत्व का अद्भुत दर्शन अपने अमृत मई वाणी से रसवेदन कर रहे हैं पूज्य गुरुदेव भगवान श्रीमद् भागवत कथा सुनकर श्रोता मुग्ध हो गए और और मुग्ध होकर आनंदित क्षणों को हृदय में प्रवेश किया। कथा के दौरान भजन गायकों के साथ व्यास जी ने भजनों की प्रस्तुति दी कथा का श्रवण यजमान लालता प्रसाद मिश्र राकेश मिश्र धीरज मिश्रा रज्जन तिवारी मनीष शुक्ला प्रकाश तिवारी मनोज तिवारी पवन पांडे सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर मुग्ध होकर आनंदित होते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *