Img 20241013 Wa0096

राय बरेली। विकास खंड जगतपुर के पूरे चौरिहन मजरे कल्याणपुर सुरजई गांव निवासी कौशल किशोर की एक सप्ताह पूर्व तेरहवीं के दिन पिता रमापति त्रिपाठी की आकस्मिक मौत हो गई।

पिता पुत्र की मौत से परिवार बिखर गया। रविवार को राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा ने गांव पहुंचकर शोका कुल परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। साथ ही मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद राज्य मंत्री का काफिला रघुराय गंज पहुंचा। श्याम लाल तिवारी के परिवार से मुलाकात कर हाल समाचार लिया। इसके बाद मंत्री का काफिला लखनऊ की ओर रवाना हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *