रायबरेली :
लालगंज कस्बे के सूदन खेड़ा मोहल्ला में रविवार की देर शाम करीब सात बजे एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वहां रखा करीब 8 लाख कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। मोहल्ला निवासिनी ममता पत्नी स्व. अवधेश प्रजापति टेंट व्यवसाय करती हैं। घर पर ही बने गोदाम के पिछले हिस्से में वह अपनी चार बेटियों के साथ निवास करती हैं।
देर शाम को वह छोटी बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज कराने अस्पताल गई थी। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे गद्दे, रजाई, सोफे, पर्दे, प्लास्टिक की कुर्सियां क्रोकरी का सामान धू धू कर जलने लगी। पड़ोसियों के आवाज लगाने पर उसकी तीनों बेटियों कीर्ती, सैनी, सेवन्या ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। मोहल्ले वालों ने आग बुझानी शुरू की और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक टेंट का करीब आठ लाख कीमत का सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।
ममता जब इलाज करा कर बेटी को लेकर घर पहुंची तो सामान जल देखकर वह सदमे में आ गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहां मौजूद मोहल्ले के लोगों ने फौरन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि दो साल पहले ही उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। हादसे के बाद महिला बेहद सदमे में है।