1704105964

अमेठी/रायबरेली: गदागंज थाने के सुदामापुर गांव के सुनील कुमार जनपद अमेठी के कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में कार्यरत थे। गुरुवार की देर शाम अहोरवा भवानी चौराहा के करीब उनके आवास पर सशस्त्र बदमाशों उसकी पत्नी पूनम भारती, पांच वर्षीय बेटी दृष्टि व दो वर्षीय मासूम पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून डाला।

आसपास के लोगों द्वारा सभी को सिंहपुर सीएचसी ले जाएगा। जहां पर चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सनसनी खेज हत्या कांड की खबर मिलते ही अमेठी के एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी हैं।

परिवार सहित बेटे की हत्या किए जाने की सूचना पर अध्यापक के पिता रामगोपाल, भाई सोनू सहित पूरे परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सुदामापुर गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। गदागंज थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी पारिवारजन को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *