शिक्षकों का सम्मान और विद्यालयों का विकास मेरी प्राथमिकता : शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। लालगंज क्षेत्र स्थित केदार प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज में शिक्षक हित व विद्यालय विकास के मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश कुमार मिश्रा की ओर से शिक्षक विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि वे शिक्षकों के हितों और विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ वह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “सबका साथ–सबका विकास” की नीति पर कार्य करते हुए शिक्षा जगत को मजबूत आधार देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय से संबंधित सभी उचित मांगों पर विभागीय स्तर पर त्वरित कार्यवाही कराई जाएगी। शिक्षक MLC उमेश द्विवेदी ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए वह प्रदेशभर में शिक्षकों से व्यापक संवाद अभियान चला रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान कराया जा सके। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर गणेश कुमार मिश्रा (जिलाध्यक्ष—विवि) के अलावा पुष्पेंद्र तिवारी (जिलाध्यक्ष—विवि), कृष्ण कुमार मिश्रा (प्रधानाचार्य—एसजेएम इंटर कॉलेज), अमित तिवारी (प्रबंधक—शिवा विद्या मंदिर), अमित बाजपेई (प्रबंधक—सर्वोदय उ.मा.वि), नरेन्द्र सिंह (प्रधानाचार्य—बैसवारा इंटर कॉलेज), ब्रजेश तिवारी (प्रधानाचार्य—नर्वदेश्वर इंटर कॉलेज, रामबाग) सहित कई शिक्षक एवं समिति सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम शिक्षा विकास, शिक्षक हितों और विद्यालय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सफल रहा।

More From Author

You May Also Like