नागेश त्रिवेदी रायबरेली
पूरे गंगा मजरे अलावलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को वन रेंजर से हरे पेड़ों की काटन की सूचना देना महंगा पड़ गया। आरोप है कि सहायक बन रेंज अधिकारी ने ठेकेदार पर कार्यवाही के बजाय सूचना देने वाले व्यक्ति को आरोपी बना दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।
गांव निवासी अमर बहादुर सिंह थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बछौरा गांव में ठेकेदार द्वारा खड़े पेड़ों की कटान की जा रही थी। वन रेंजर को फोन पर सूचना दी गई। उन्होंने सहायक बन रेंज अधिकारी को मौके पर भेजा। फोन करके मुझे बुलाया गया। ठेकेदार पर कार्यवाही के बजाय झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर दस हजार की मांग की गई। जबरन तीन हजार ले लिये। तथा बाकी पैसे की मांग करने लगे।
वन रेंज अधिकारी रवि शंकर ने बताया है मामला संज्ञान में आया है। लगाए गए आरोप असत्य हैं। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि तारीफ मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
