ऊंचाहार-शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारिरिक शोषण करने का मामला सामने आया है, पीड़िता युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
एक गांव की रहने वाली युवती का कहना है कि दो वर्ष पूर्व भदोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था, तभी से युवक उसका लगातार शारिरिक शोषण करता रहा,जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने मोबाइल फोन बंद कर लिया और उसके बाद फरार हो गया, शुक्रवार को युवती ने कोतवाली में युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।