रायबरेली: क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को पड़ोस के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी से इंकार करने पर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
जानकारी होने पर पारिवारिक जनों ने सीएचसी में इलाज कराया। इसके बाद कोतवाली में तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है। आरोप है कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उसपर समझौते का दबाव बना रही है।
एक गांव की किशोरी का कहना है कि पड़ोसी युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाते हुए शादी का झांसा दिया। इसके बाद घर में अकेली होने पर मौका देख वह उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। और जब मन भर गया तो शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत किशोरी ने बीते रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था।
हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे सीएचसी ले गए, जहां उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर वह पारिवारिक जनों के साथ कोतवाली पहुंची। और पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। आरोप है कि पुलिस केस दर्ज करने के बजाय दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर समझौते का दबाव बना रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।