लालगंज: कोतवाली के सामने लक्ष्मी कोल्ड स्टोर परिसर में अनंदा दूध डेयरी संचालित हो रही है। डेयरी में अलीगढ़ के हीरापुर कोइल निवासी मनोज सिंह काम करता है। रविवार की सुबह चार पांच लोग चार पहिया वाहन से गंभीर हालत में मनोज को लेकर लालगंज सीएचसी पहुंचे। वहां डा. कुमार विमल ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत होने की जानकारी होने पर उसे लेकर गए लोग शव को अस्पताल में छोड़ भाग निकले।
मामले को संदिग्ध देख चिकित्सक की सूचना पर कोतवाल अस्पताल पहुंचे और फारेंसिक टीम को मामले अवगत कराया। अनंदा दूध डेयरी के कर्मचारियों का कहना है कि सीढ़ी से चढ़ते समय मनोज गिर गए थे। हालांकि पुलिस का शक तब और गहरा हो गया जब कर्मचारियों ने पुलिस के पहुंचने से पहले सीढ़ी की साफ सफाई कर दी। पुलिस ने डेयरी में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि युवक की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। मृतक के परिवारजन को सूचना दे गई है।