Categories: अपराध

शराब के ठेके में नकब लगाकर 1.32 लाख की शराब व नगदी उठा ले गए चोर

रायबरेली जिले के ऊंचाहार के किसुनदासपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने सरकारी शराब की दुकान को निशाना बनाया। दीवार में सेंध काटकर अंदर रखे एक लाख 32 हजार रुपये व लगभग दस हजार की शराब पार कर दी। ऊंचाहार नगर पंचायत के अलीगंज निवासी संदीप कुमार सरकारी ठेका के संचालक है।

सूची-खरौली मार्ग पर गांव के पास उनकी दुकान है। बुधवार की रात दुकान बंद कर सेल्समैन अपने घर चला गया था। दुकान में दो दिन की शराब बिक्री का एक लाख 32 हजार रुपया रखा था। रात में चोर दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए। दुकान के काउंटर में रखे रुपये व शराब चोरी कर भाग निकले।

घटना के समय किसी को भनक नहीं लगी। बृहस्पतिवार की सुबह सेल्समैन दुकान पहुंचा, तो बिखरा सामान व काउंटर से रुपये गायब देख पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। संवाद

More From Author

You May Also Like