रायबरेली: गुरुवार को डलमऊ गंगा घाट पर 46वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल डलमऊ के परिक्षेत्र में शाम के 4:00 बजे आल वोमेन गंगा रीवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जल शक्ति मिशन मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बीएसएफ की टीम बीएसएफ के सेकंड इन कमांडेंट मनोज कुमार सुंदरियाल की अध्यक्षता में डलमऊ गंगा घाट पर पहुंची है।
डलमऊ गंगा घाट पहुंची ऑल वोमेन गंगा रीवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन महिला टीम के पहुंचने पर डलमऊ कस्बे में स्थित आइटीबीपी कैंप में तैनात 46 वी एन कमांडेंट अभय चंद्र के द्वारा माला पहना कर टीम का स्वागत किया गया।इसके बाद करीब शाम 6:00 बजे ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडे, बीएसएफ की महिला राफ्टिंग टीम को माला पहना कर स्वागत किया और नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ सहित आईटीबीपी के करीब दो दर्जन से अधिक जवानों ने डलमऊ गंगा घाट पर गंगा आरती की महिला गंगा रीवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन की टीम तीन मोटर बोट में 26 लोग शामिल है।
जिसमें से 20 महिला और 6 पुरुष कर्मचारियों ने 2 नवंबर को देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड से यात्रा प्रारंभ की थी। 18 दिन बाद जल मार्ग के माध्यम से बोट में सवार होकर उक्त टीम डलमऊ पहुंची है। देर शाम तक कैंप लगाकर उक्त टीम ने आसपास के लोगों को गंगा को प्रदूषण से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं, इसी के साथ ही गंगा घाट पर रात विश्राम कर महिला गंगा रिवर राफ्टिंग टीम शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकलेगी और आसपास के लोगों के साथ मिलकर सभी घाटों पर साफ सफाई करने के बाद अगले पड़ाव काला कांकर के लिए रवाना होगी।
करीब 53 दिनों की यात्रा में ऑल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन महिला टीम सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से यात्रा प्रंभ हुई 24 दिसंबर को डायमंड हार्बर पश्चिम बंगाल में इस यात्रा का समापन होगा।
इस अभियान का उद्देश्य सशक्ति महिला समृद्धि राष्ट्र एवं स्वच्छ गंगा जीवन वरदान का संदेश फैलाना है अभियान के दौरान बीएसएफ राफ्टिंग टीम द्वारा गंगा नदी के घाट किनारे अव्यवस्थित शहरों गांवो कस्बो में निर्धारित पड़ाव स्थान पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर बीएसएफ के सेकंड इन कमांडेंट मनोज कुमार सुंदरियाल, महिला एसआई प्रिया मीना,प्रियंका, महिला कांस्टेबल आर ए मरक, जयंती बोमेजा, पूर्णिमा खजूर, सुकमनी कड़िया,आरती कुमारी,शालिनी त्रिका,हेमंती दत्ता,कविता गोस्वामी,ब्यूटी कुमारी,मिंनौती करना, सुष्मिता चौधरी, दीप्ति तरैया,क्रांति,लक्ष्मी प्रिया,नीलम,सुमित्रा, असिस्टेंट कमांडेंट विकाश, बीएसएफ के 11 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दिनेश चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
