Img 20241019 054713

वृद्ध पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

न्यूज़ डेस्क: ट्रैक्टर से पुवाल ले जा रहे वृद्ध को घसीट कर तीन लोगों धारदार हथियार से हमला बोल कर घायल कर दिया। और मौके से भाग निकले, ट्रैक्टर चालक ने घायल वृद्ध को सीएचसी पहुंचाया। और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत गंगा का पुरवा निवासी मुन्नू सिंह शनिवार को परिवार के पवन सिंह के साथ ट्रैक्टर लेकर गदागंज थाना अंतर्गत सुदामापुर गांव से मवेशियों के लिए पुवाल ले जाने आए हुए थे। देर शाम ट्रैक्टर में पुवाल भरकर घर वापस लौट रहे थे कि तभी पूरे तीर खरौली गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उनके ट्रैक्टर को रोक गाली गलौज करते हुए मुन्नू सिंह को ट्रैक्टर से नीचे घसीट कर इन पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

ट्रैक्टर चालक पवन सिंह ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि हमलावर धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। ट्रैक्टर चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, शिकायती पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Similar Posts