रायबरेली : रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच से सांसद, आनंद गौर,गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी जगरूप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी ने किया।
कर्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र सिंह दाढ़ी व सहसंयोजक विजय प्रताप सिंह रहे| मुख्य अतिथि ने कहा कि सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह के बारे में तो हम सभी जानते हैं। उन्होंने धर्म की रक्षा करते हुए हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, लेकिन उनके बेटों की शहादत के बारे में कम ही लोगों को पता है।
हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के बेटों की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया जाता है इस लिए वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है,संगोष्ठी में गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी जगरूप सिंह ने भी ‘वीर बाल दिवस’ पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मंच पर उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष आर. बी सिंह,अजय त्रिपाठी,जिला महामंत्री शरद सिंह, परम जीत सिंह गाँधी, गुरमीत सिंह तनेजा, दल बहादुर सिंह, सहित कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे|