न्यूज़ डेस्क:
रायबरेली के ऊंचाहार संविदा लाइनमैन को एसडीओ ने अपने कार्यालय में उठकर बैठक करा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद नाराज संविदा कर्मियों ने एसडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया और अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के हटवा गांव निवासी सूरजभान नगर के बिजली उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। शनिवार को एसडीओ ने किसी काम से अपने आफिस बुलाया और उसे उठकर बैठक कराने लगे। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर देर रात सोशल मीडिया वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी संविदा कर्मियों को हुई तो वह साथी कर्मचारी के लिए लामबंद हो गए।
रविवार को अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। एक्सईएन धीरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक्सईएन ने बताया कि मामले की जांच रोहनिया एसडीओ आशीष कुमार सरोज को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।