Categories: अपराध

विवाद में घायल महिला की मौत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इन्कार

न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद में शिवगढ़ के मोहनगंज मजरे पाराखुर्द में दो पक्षों में दो नवंबर को मारपीट हुई थी। इस दौरान बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जिनका इलाज चल रहा था। बुधवार को महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया और शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया।

मौके पर गई पुलिस ने किसी तरह परिवार के लोगों को समझाया और फिर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
गांव निवासी श्यामा ने बताया कि मारपीट में उनकी सास रामप्यारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मंगलवार को रामप्यारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को उनका शव गांव आया। आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज परिवारजन से महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया।

पुलिस के समझाने के बाद परिवारजन माने और अंतिम संस्कार किया। थाना प्रभारी विंध्य विनय कुमार ने बताया कि मारपीट की तहरीर में रामप्यारी का नाम नहीं था। फिर भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।

More From Author

You May Also Like