विदेश भेजने के नाम पर ठगे 2.29 लाख रुपये

न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। उन्नाव जनपद के बनियनखेड़ा मजरे धरमदासखेड़ा निवासी रिंकू बुधवार को तहरीर दी।

आरोप लगाया कि खीरों के खपुरा बीजेमऊ निवासी बच्चनलाल यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव और ठकुराइनखेड़ा के रामेंद्र प्रताप पुत्र रामप्रताप ने 25 जनवरी 2025 को विदेश भेजने के नाम पर दो लाख 29 हजार 300 रुपये लिए थे। पैसा लेने के बाद भी विदेश नहीं भेजा तो ठगी का अहसास हुआ।

पैसा वापस मांगा तो गाली गलौज की गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। संवाद
विकास वाजपेयी

More From Author

You May Also Like