Categories: अपराध

विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा ठगे

सशक न्यूज नेटवर्क
लालगंज (रायबरेली)। विदेश भेजने के नाम पर सौ से अधिक युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। डलमऊ रोड पर संचालित एक फर्जी कंपनी ने अजरबैजान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सौ से अधिक युवाओं से एक करोड़ रुपये से ज्यादा वसूल लिए। पीड़ितों ने बताया कि कंपनी के संचालकों ने इलेक्ट्रिशियन, शटरिंग और फूड पैकेजिंग के नाम पर भर्ती की थी।

किसी से 90 हजार तो किसी से एक से डेढ़ लाख रुपये तक वसूले गए। कंपनी ने युवाओं को पासपोर्ट, वीजा और फर्जी हवाई टिकट भी उपलब्ध कराए। करीब 40 युवकों को दिल्ली एयरपोर्ट तक भेज दिया गया। वहां दस्तावेजों की जांच में ठगी का खुलासा हुआ। आरोपियों की ओर से उपलब्ध कराए गए सभी कागजात फर्जी निकले।

विदेश जाने के नाम पर पहले ही पीड़ितों से मोटी रकम वसूल की जा चुकी थी। मुख्य आरोपी गोरखपुर निवासी बताया जा रहा है जबकि गिरोह में शामिल अन्य सदस्य रायबरेली और फतेहपुर के रहने वाले हैं। ठगी के शिकार कई युवकों पहले कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शनिवार को पीड़ित युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और तहरीर देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

More From Author

You May Also Like