B Jharkhand 160524180609

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। सड़क निर्माण में कार्य करने जा रही मिक्सर मिलर वाहन ने बाइक सवार को टक्कर दिया। घटना में पिता व पुत्री घायल हुए हैं। पिता की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव निवासी रामगोपाल 45 वर्ष अपनी पुत्री निशा 22 वर्ष पत्नी आनंद निवासी इंची का पुरवा थाना जगतपुर को गुरुवार की दोपहर बाइक से लेकर पास के बाबूगंज बाजार में बस पर बैठाने के लिए जा रहा था, तभी बाबूगंज – पटेरवा मार्ग पर लक्ष्मीगंज बाजार के निकट सड़क निर्माण में लगी मिक्सर मिलर वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, घटना में पिता पुत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गये, स्थानीय लोगों की सूचना पर पीआरवी व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रामगोपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *