Categories:
हादसा
पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की हालत गंभीर
खीरो। खीरो के कुर्मियामऊ के पास सोमवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे महुआ के पेड़ से टकरा गयी। हादसे में नया पुरवा भीतर गांव के बाइक चालक सुरेश कुमार (40), पीछे बैठे अर्जुन खेड़ा के मुकेश कुमार (18) व श्रीकांत (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सुरेश कुमार व मुकेश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।