न्यूज़ नेटवर्क।
बहराइच जनपद में सूकर का शिकार करने की सूचना पर दलजीत पुरवा गांव पहुंचे मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। कर्मचारियों की वर्दी फाड़ डाली और गांव से खदेड़ लिया। वन कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। इस मामले में खैरीघाट थाने पर तहरीर दी गई है।
मोतीपुर रेंज का दलजीत पुरवा गांव खैरीघाट थाना क्षेत्र में स्थित है। गांव निवासी कुछ लोगों ने मंगलवार को दोपहर बाद सूकर का शिकार किया, सूचना मिलने पर वन क्षेत्र अधिकारी शाम 4:30 बजे टीम के साथ गांव पहुंच गए जब वह गांव के लोगों से पूछताछ कर रहे थे।
इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया बताया जा रहा है कि हाथापाई में कर्मचारियों की वर्दी भी फट गई। किसी तरह वन कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची है हमलावर मौके से भागे हुए हैं।
