वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, आया की हालत नाजुक
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली के बछरावां कस्बे के भार्गव भाटिया मोहल्ले में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। रेलवे पटरी क्रॉस करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से प्री-नर्सरी की 3 वर्षीय छात्रा वाणी पुत्री नीरज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रही आया गुड्डी (41) गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और दोनों को तुरंत सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची वाणी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आया गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृत बच्ची बछरावां कस्बे के आजाद नगर निवासी पूनम की बेटी हैं । वाणी कस्बे के पटेल नगर के एक प्री-नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी। हादसा तभी हुआ जब आया उसे स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी और गेट संख्या 175 बी कै रेलवे ट्रैक पार करते समय रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गई।
जीआरपी बछरावां चौकी प्रभारी एस के राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कस्बे के भुलांन की बेटी पूनम का विवाह खीरों क्षेत्र के नीरज के साथ 6 वर्ष पूर्व हुआ था। पूनम को एक बेटी वाणी हुई कुछ दिनों बाद दोनों के संबंधों के बीच विवाद हो गया बीते 1 वर्ष से वाणी अपनी मां पूनम के साथ अपने नाना बछरावां कस्बे के भुललन के घर पर रहती थी। हादसे के बाद परिवारजन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।