रायबरेली।
लोक निर्माण खंड प्रथम की अधिशासी अभियंता संजू कुमारी के मनमानी रवैये से ठेकेदार कई महीने से काम नहीं कर रहे हैं। 10 दिन से कुछ अवर अभियंता भी कार्य से विरत हैं।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक्सईएन ने रात आठ बजे विरोध कर रहे अवर अभियंताओं की बैठक बुलाई थी और वार्ता चल रही थी। इसी दौरान जेई किरन चौधरी ने जेई राकेश पटेल से स्टोर का कार्यभार जेई हरि प्रसाद को देने की बात उठाई। इसी बात को लेकर मामला गरमा गया। बात इतनी बढ़ी कि एक्सईएन के सामने ही जेई आपस में कहासुनी करने लगे। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि पुलिस पहुंची तो स्थिति काबू में हुई।
सोशल मीडिया पर जेई किरन का वीडियो भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में किरन कह रहीं हैं कि स्टोर का कार्यकाल दो साल के लिए अवर अभियंता को दिया जाता है। एक्सईएन ने 15 दिन पहले स्टोर का चार्ज सीनियर जेई हरि प्रसाद को दिया, लेकिन राकेश पटेल अब तक चार्ज नहीं दे रहे हैं। चार्ज देने की बात कही तो अवर अभियंता मनोज कुमार पटेल ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
अवर अभियंता मनोज कुमार पटेल और राकेश पटेल ने बताया कि अवर अभियंता किरन चौधरी ने खुद गाली गलौज की थी। राकेश पटेल ने बताया कि अभी स्टोर का चार्ज लिए दो साल पूरे नहीं हुए हैं। मनमाने तरीके से दूसरे को स्टोर का चार्ज दिया जा रहा है।
सदर कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया था। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।